img

समाजवादी छात्र सभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राजयपाल को भेजा ज्ञापन, सरकार छात्रों के धैर्य की न ले परीक्षा

img

सिद्धार्थनगर। विश्वविद्यालयो, महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं के उत्पीड़न, फीस वृद्धि, छात्र संघ चुनाव, पेपरलीक, छात्रवृत्ति, एवं प्रदेश में जर्जर कानून-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी छात्र सभा का अभियान जारी है। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को सिद्धार्थनगर के छात्र सभा जिला अध्यक्ष विष्णु उम्र के नेतृत्व में जिला अधिकारी को जिलाधिकारी के माध्यम से राजयपाल को ज्ञापन दिया गया।  

ज्ञापन सेने के बाद यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि देश में जब से भाजपा की सरकार आयी है छात्रों एवं नौजवानों के हक को छीना जा रहा है। भाजपा सरकार में गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। सरकार PDA परिवार से जुड़े छात्र नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं देनी चाहती है।

खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि लगातार पेपर लिक की घटनाओं से प्रतियोगी छात्र हताश, निराश और परेशान हैं। सोची समझी रणनीति के तहत पेपर लीक, फीस वृद्धिकिया जा रहा है, जिससे पीडीए के युवाओं को नौकरी और रोजगार न देना पड़े। खुर्शीद अहमद ने कहा कि सरकार को छत्रों और नौजवानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।

छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां छात्र-नौजवान विरोधी है। सरकार को पीडीए परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं के हाथों में कलाम के जगह हथकड़ी देखना अच्छा लगता है। विष्णु उमर ने कहा कि भाजपा सरकार छात्रों नौजवानों के अधिकारों पर चौतरफा हमला कर  रही है। सरकार की गलत नीतियां की वजह से कई बेगुनाह आज जेल में बंद है। समाजवादी छात्र सभा हर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।

ज्ञापन देने वालों में यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष जय प्रताप यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, विजय चौधरी, छात्र सभा के जिला महासचिव नागेश्वर मिश्रा, इरशाद खान, सलीम अहमद, रियाज अहमद, इदरिशी, अजीम खान, इरफान खान, नबी रहम, मनीष यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, यश शुक्ला, अजहरुद्दीन, अब्दुल कमाल सहित फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।   

Related News
Latest News
img
img
img
img
img