
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गों की सेवा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में यूपी-112 द्वारा ‘सवेरा योजना’ को राज्य के वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण और यूपी-112 की पुलिस महानिदेशक मती नीरा रावत के मार्गदर्शन में सभी जिलों में वरिष्ठ नागरिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जा रहा है। कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी थाने में जाकर या फिर सीधे 112 पर कॉल करके आसानी से अपना पंजीकरण कर सकता है।
पंजीकरण से मिलने वाले लाभ
आपात स्थिति में कॉल करने पर तुरंत और बेहतर सेवा मिलेगी।
बीट पुलिस और पीआरवी कर्मी समय-समय पर मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करेंगे।
अब तक प्रदेश में 16,52,709 वरिष्ठ नागरिक सवेरा योजना से जुड़ चुके हैं। केवल पिछले एक साल में ही 27,000 से ज्यादा बुजुर्ग इस योजना का हिस्सा बने हैं।
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर यूपी-112 ने पंजीकृत बुजुर्गों से फोन पर संवाद कर उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी ली। उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें। इस अवसर पर पीआरवी कर्मियों ने घर-घर जाकर बुजुर्गों को शुभकामनाएँ दीं और उनका हालचाल जाना।
वास्तविक उदाहरण
लखनऊ (12 अगस्त 2025): 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर वे रास्ता भूल गए। पीआरवी कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाया और उनकी गाड़ी भी चलाकर घर तक छोड़ी।
लखनऊ (19 अगस्त 2025): 60 वर्षीय महिला को उनके पुत्र ने पार्क में छोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मदद कर उन्हें स्थानीय थाना व ग्राम प्रधान से जोड़ा।
हमीरपुर (11 जुलाई 2025): एक वृद्ध महिला ने नदी में कूदने का प्रयास किया, लेकिन पीआरवी कर्मियों और स्थानीय मछुआरों ने समय रहते उन्हें बचाकर अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस महानिदेशक का संदेश
राजीव कृष्ण ने कहा, “सवेरा योजना हमारे बुजुर्गों के जीवन में सुरक्षा और विश्वास की रोशनी लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में यूपी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि हर वरिष्ठ नागरिक सम्मान, सुरक्षा और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सके। आज 16 लाख से अधिक बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो हमारी संवेदनशीलता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”