Prabhat Vaibhav,Digital Desk : पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जतिंदर मसीह गौरव बुधवार को जिला प्रबंधकीय काम्पलेक्स पहुंचे और समुदाय के लोगों से उनकी परेशानियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी शिकायतों का गंभीरता से निपटारा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
मौके पर उन्होंने सिविल और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए। एसपी (एच) अजयराज सिंह को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि सभी शिकायतों का तुरंत और निष्पक्ष समाधान किया जाए।
जतिंदर मसीह ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों का हवाला देते हुए कहा कि संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है। इसलिए कानून के साथ कोई भी छेड़छाड़ या उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा, जिले के गांवों में कब्रिस्तानों पर किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के आदेश भी जारी किए गए। इस अवसर पर एडीसी विकास संदीप मल्होत्रा, सब-डिविजन पट्टी के एसडीएम प्रीतइंद्र सिंह, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी बिक्रमजीत सिंह पुरेवाल और डिप्टी डीइओ परमजीत सिंह गिल भी उपस्थित थे।



_1204101105_100x75.jpg)
