
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गांव खैरेके उताड़ का रहने वाला अमृतपाल सिंह गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया। अब उसे वापस लाने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर गंभीर प्रयास हो रहे हैं। शनिवार को फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा, गुरुहरसहाय के एसडीएम और अन्य अधिकारी अमृतपाल के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि अमृतपाल को जल्द भारत लाया जाएगा।
इसी बीच, फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया ने दिल्ली में बीएसएफ के महानिदेशक से मुलाकात की और अमृतपाल की वापसी को लेकर गंभीर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं और बीएसएफ डीजी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
एसडीएम उदयदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी दी कि अमृतपाल 21 जून को अपनी जमीन पर खेती करने के लिए सीमा पार गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजन जब बीएसएफ पोस्ट राणा पर पहुंचे, तो जांच में साफ हुआ कि अमृतपाल लौटकर नहीं आया।
इसके बाद बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से लगातार चार दौर की बातचीत की। अंततः 27 जून को पाक रेंजर्स ने पुष्टि की कि अमृतपाल पाकिस्तान पुलिस की हिरासत में है।
एसडीएम ने बताया कि पंजाब सरकार ने इस मुद्दे को विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाया है। भारत सरकार और बीएसएफ के स्तर पर उच्च स्तरीय वार्ताएं चल रही हैं ताकि अमृतपाल को सुरक्षित वापस लाया जा सके।