img

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सामने आया मंत्री का पुत्र आशीष, क्राइम ब्रांच के सामने हुआ पेश

img

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में जिस तरह से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, उस से स्पष्ट तौर पर नज़र आ रहा है की उत्तर प्रदेश पुलिस दबाव में काम कर रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्रा टेनी का आरोपी बेटा आशीष मिश्रा आखिरकार आज सुबह क्राइम ब्रांच में पेश होने के लिए पहुंच गया.

वहीँ आशीष के पिता केंद्रीय मंत्री उसे लेकर क्राइम ब्रांच पहुंचे. इससे पहले आशीष मिश्रा को पुलिस ने शनिवार की सुबह 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में पेश होने का आदेश दिया था. इसको लेकर लखीमपुर हिंसा मामले की जांच से जुड़े अधिकारी पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं. क्राइम ब्रांच के दफ्तर के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीँ माना जा रहा है उसकी गिरफ़्तारी की जा सकती है.

आपको बता दें जु पुलिस ने आशीष मिश्रा की पेशी को देखते हुए पुलिस लाइन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं. वहीँ इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा आज पेश होकर अपना बयान जांच एजेंसी के सामने दर्ज कराएगा. सूत्रों के मुताबिक मंत्री अजय मिश्रा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बेटे को पेश कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से आशीष पुलिस के सामने पेश नहीं हो सका.

Related News




Latest News
img
img
img
img
img