एक्ट्रेस हमसा नंदिनी को हुआ कैंसर, फोटो शेयर कर बोली- हंस कर लडूंगी और जीत कर दिखाऊंगी

img

डेस्क. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हुआ है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद Social Media पर दी है। हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। Social Media पर एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया है। बता दें, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था।

एक्ट्रेस हमसा ने Social Media पर स्ट्रांग पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि करीब 4 महीने पहले उन्हें अपने ब्रेस्ट में हल्की सी गांठ महसूस हुई। इस पल उन्हें पता चल गया था कि अब उनकी जिंदगी कभी पहले सी नहीं हो पायेगी। आज से 40 साल पहले उनकी मां की मृत्यु भी स्तन कैंसर की वजह से हुई थी। तब से वो एक डर के साये में जी रही थीं। एक्ट्रेस का डर उस वक्त सच साबित हुआ। जब मेडिकल जांच में उनके ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की बात सामने आई।

दूसरी पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि ‘डॉक्टर के कहने पर उन्होंने Biopsy जांच कराई थी, जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है। अब तक 9 बार कीमोथेरेपी भी की जा चुकी है।’

वहीं एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने आगे लिखा है कि, ‘वो इस बीमारी को उनके जीवन को परिभाषित नहीं करने देंगी। मैं हंस कर ये लड़ाई लडूंगी और जीत कर दिखाउंगी। आगे वह कहती हैं कि ‘मैं अपनी कहानी सबको बताउंगी, ताकि मैं दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकूं।

Related News