
पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा के चलते केदारनाथ राजमार्ग जगह-जगह बंद हो गया था। ऐसे में यात्री जगह-जगह फंस गए थे। यात्रियों ने आरोप लगाया कि होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य कारोबारियों ने अचानक रेट डबल कर दिए हैं।
ऐसे में यात्रियों की ओवर रेट की कंप्लेन को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की टीम ने होटल, लॉज और ढाबों का निरीक्षण किया। वहीं, टीम ने कारोबारियों को नियमानुसार रेट सूची चस्पा करने सहित अन्य हिदायतें दी।
गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की ओवर रेट की कंप्लेन का संज्ञान लेते हुए डीएम मनुज गोयल ने राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम को जिले में संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के आदेश दिए थे।