Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ हुई कथित पुलिस अभद्रता के विरोध में उत्तराखंड में आक्रोश तेज हो गया है। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने 31 जनवरी को देहरादून में विरोध रैली निकालने का एलान किया है। यह रैली गांधी पार्क से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगी, जहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
देहरादून में बैठक, रैली की रूपरेखा तय
शनिवार को बंजारावाला स्थित अमोला रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल ने बताया कि प्रयागराज की घटना को लेकर संत समाज और सामाजिक संगठनों में गहरा रोष है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी को शांतिपूर्ण रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कई संगठनों का समर्थन
उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के बैनर तले गो क्रांति मंच, गो सांसद, परशुराम अखाड़ा हरिद्वार, मूल निवास भू-कानून समिति, युवा आह्वान, पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति, पहाड़ स्वाभिमान, देवभूमि युवा संगठन सहित कई संस्थाओं ने रैली को अपना समर्थन दिया है। संगठनों का कहना है कि संतों और श्रद्धालुओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बैठक के दौरान प्रयागराज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि मामले में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
कई प्रमुख चेहरे रहे मौजूद
इस बैठक में महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती, गो क्रांति मंच एवं गो सांसद अनुसूया प्रसाद उनियाल, अधिवक्ता संदीप चमोली, चारधाम महापंचायत व केदार सभा एवं महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, मूल निवास भू-कानून समिति के संयोजक लूसुन टोड़रिया सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




