img

भारत के बाद अब USA में दहशत, ईमेल से मिली धमकी - हर जगह सिर्फ खून ही खून

img

प्रभात वैभव डेस्क। भारत के बाद अब महाबली अमेरिका ( USA ) में ईमेल ने दहशत फैला रखी है। दरअसल, USA के न्यूयार्क में कए संस्थानों और लोगों के पास ऐसे ईमेल आये कि पूरे देश में हड़कंप मच गया।  20 से अधिक ई-मेल्स के जरिये भेजे गए संदेश में धमकी दी गयी है कि यहूदियों के दो दर्जन से अधिक पूजा स्थलों और संस्थानों में बम लगा दिए गए हैं। जल्द ही धमाके होंगे और हर जगह सिर्फ खून ही खून नजर आएगा।

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से एक खबर छपी है। खबर में बताया गया कि चार मई दिन शनिवार को भेजे गए मेल्स में लिखा था कि हेलो, अगर आप इस मेल को देख रहे हैं तो आप बम को लेकर अलर्ट रहें, जिसे मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर लगवाया है। मेल भेजने वालों ने खुद को 'टेरराइजर्स 111' समूह से जुड़ा हुआ बताया है। मेल में आगे कहा गया है कि यह धमकी नहीं ह।  मैंने आपकी बिल्डिंग के भीतर बम लगाया है। आपके पास इसे डिफ्यूज करने के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों ईमेल्स  के जरिये दिल्ली-एनसीआर के के 80 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी थी। पुलिस और बम स्क्वॉड ने मिलकर स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन राहत की बात रही कि स्कूलों में कोई बम नहीं मिला। आशंका है कि कि किसी ने दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया था। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। 

Related News