img

Alert in Kullu for tourist : रोहतांग में पर्यटकों की आवाजाही पर सोमवार से रोक

img

कुल्लू। विश्व विख्यात पर्यटन स्थल रोहतांग टॉप के पर्यटक दीदार नहीं कर पाएंगे। यह कदम प्रशासन द्वारा इसलिए उठाए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। घाटी में मौसम को देखते हुए सोमवार से येलो एलर्ट जारी किया गया है।

एसडीएम मनाली रमन शर्मा द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने सप्ष्ट किया कि सोमवार से कोई भी पर्यटक रोहतांग टॉप तक नहीं जा पाएंगे। साथ ही पर्यटक वाहनों को रोहतांग टॉप जाने के लिए परमिट भी जारी नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने कहा मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सोमवार से मौसम खराब रहेगा। घाटी में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इस दौरान पर्यटक बर्फबारी के कारण वहां फंस न जाएं इसलिए यह फैसला लिया गया है।

 

Related News