भारत के साथ आया अमेरिका, बाइडेन बोले- दोस्त मोदी के साथ मिलकर करेंगे काम

img

भारत को G20 का नेतृत्व मिलने पर अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन ने खुशी का इज़हार करते हुए भारत को अमेरिका का मजबूत साझेदार बताया है। उन्होंने कहा कि G20 राष्ट्रों की अध्यक्षता के दौर में वह अपने दोस्त पीएम नरेन्द्र मोदी का पूरा सपोर्ट करेंगे।

pm modi biden

प्रेसिडेंट बाइडन ने एक ट्वीट में कहा कि वह भारत के साथ बेहतर होते रिश्तों में भी विकास का क्रम देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश (भारत-अमेरिका) मिलकर वैश्विक चुनौतियों वाले क्षेत्र-पर्यावरण, ऊर्जा और खाद्य समस्या पर कामों को आगे बढ़ाएंगे।

विगत गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा था कि G20 की अध्यक्षता मिलने के मौके को वह नई संभावनाओं के द्वार खुलने के तौर पर देख रहे हैं। भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की अवधारणा लेकर सबके साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है।

आपको बता दें कि साल 2023 के लिए भारत को विश्व के 20 के सबसे अधिक संपन्न और औद्योगिक मुल्कों के संगठन G20 की अध्यक्षता मिली है और गुरुवार को भारत औपचारिक रूप से G20 का चीफ बन गया।

Related News