भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच इस देश का आया बड़ा बयान, कहा- अब ‘ड्रैगन’ की…
माइक पोम्पियो का ये बयान उस समय आया है, जब भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव है. यही नहीं, दक्षिणी चीन सागर में चीन अमेरिका को आंखें दिखा रहा है.
नई दिल्ली।। भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने कहा- कि चीन पूरी दुनिया की शराफत और आजादी का नाजायज फायदा उठा रहा है. लेकिन अब चीन को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा।
माइक पोम्पियो का ये बयान उस समय आया है, जब भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव है. यही नहीं, दक्षिणी चीन सागर में चीन अमेरिका को आंखें दिखा रहा है. चीन ने हांगकांग में भी उसकी आजादी को खत्म करके पश्चिमी देशों से तनातनी बढ़ा ली है. इतना ही नहीं, हांगकांग में नए कानून का विरोध करने वाले सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया है.
LAC पर भिड़े भारत -चीन–
भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया था कि चीनी सैनिकों ने LAC पर घुसपैठ की कोशिश की थी. वो भी ऐसे समय में, जब भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक तनाव काफी बढ़ा हुआ है. इसके जवाब में चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सैनिक अपने इलाकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उसने भारतीय सैनिकों को ही LAC से पीछे हटाने की मांग की मांग की.
ग्लोबल टाइम्स फिर बोला–
चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने PLA के पश्चिमी कमांड का बयान छापा है कि भारतीय जवानों ने LAC पर अतिक्रमण किया. जबकि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत चल रही है. लेकिन भारतीय सैनिकों ने सोमवार को उसे पार कर लिया और उकसावे वाली कार्रवाई की. हालांकि भारतीय सेना ने चीन के इस दावे का खंडन किया है.