img

इजरायल का हिजबुल्लाह के 40 ठिकानों पर हमला, अधिकाँश लड़ाके मारे गए

img

प्रभात वैभव डेस्क। इजरायल ने दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के 40 ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के हथियार भंडार पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इसके साथ ही हिजबुल्लाह के आधे कमांडरों समेत उसके अधिकाँश लड़ाके मारे गए हैं।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इजरायली सेनाएं दक्षिणी लेबनान में सख्त कार्रवाई कर रही हैं। हालांकि योव गैलेंट ने यह नहीं बताया कि इजरायली सेना ने बॉर्डर क्रॉस किया है या नहीं।  

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि कार्रवाई से हिजबुल्लाह के लड़ाके मैदान छोड़कर भाड़ रहे हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला करने के लिए बॉर्डर के करीब बुनियादी ढांचे बनाए हैं। बताते चलें कि बुधवार को हिजबुल्‍लाह ने इजरायल पर दर्जनों कत्युशा रॉकेट रॉकेट दागे थे।

गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच हिजबुल्लाह इजरायल पर करता रहा। अब इजरायल की जवाबी कार्रवाई में लगभग 380 लोगों की मौत हुई है। इसमें ज्यादातर हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 72 नागरिक भी मारे गए हैं। वहीँ इजरायल के 11 सैनिक और 8 नागरिक भी मारे गए हैं। बताते चलें कि  हिजबुल्लाह को ईरान से हर तरह का सहयोग मिलता रहा है। 
 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img