img

यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटी उत्तराखंड की बेटी, पिता ने पीएम केयर्स फंड में दिए 25 हजार

img

देहरादून. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भारत के तमाम स्टूडेंट्स भी वहां फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए शिद्दत के साथ जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रयासों के चलते सुरक्षित घर लौटी ऋषिकेश की इस बेटी ने  पीएम केयर्स फंड में 25 हजार रुपये दान दिए है।

उत्तराखंड के ऋषिकेश में जब एक बेटी अपने घर लौटी तो यह लम्हा भावुक करने वाला था। ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर में रहने वाली निशा ग्रेवाल यूक्रेन से लौट आई हैं। केंद्र सरकार की ओर से किए गए प्रयासों से वतन वापसी के बाद निशा ग्रेवाल नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं से मिली। भावुक छात्रा और उसके पिता राजकुमार, माता गीता देवी ने पीएम केयर्स फंड में 25 हजार रुपये का चेक महापौर को सौंपा।

 

 

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img