होने वाले इलेक्शन को लेकर धामी सरकार किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती है। इसीलिए सरकार कर्मचारियों के भले के लिए बड़े-बड़े फैसले ले रही है।
आज सीएम धामी ने राज्य के निगम और सार्वजनिक उपक्रम में काम करने वाले कर्मचारियों भी महंगाई भत्ते (DA) की सौगात दी है। सीएम ने निगम और सार्वजनिक उपक्रम में काम करने वाले कर्मचारियों को भी डीएम दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा इलेक्शन करीब हैं और उसके मद्देनजर भाजपा सरकार कई जनहित से जुड़े मामलों पर चिंतन के बाद फैसले भी ले रही है। खास तौर पर प्रदेश कर्मचारियों को लेकर सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर निरंतर विचार कर रही है।
निर्देश के मुताबिक सातवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों के डीएम को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसद प्रतिमाह दिए जाने का फैसला लिया गया है। कर्मचारियों को ये फायदा एक जुलाई 2021 से मिलेगा। बता दें कि प्रदेश कर्मचारियों को पहले ही राज्य सरकार महंगाई भत्ता देने का निर्णय़ ले चुकी है और इसके आदेश भी हो चुके हैं। उधर अब सार्वजनिक उपक्रम और निगमों के कर्मचारियों को भी बढ़ी हुई दर पर DA दिए जाने के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं।