img

भारतीय सेना की चिकित्सा यूनिट में काम करने वाली एक सीनियर महिला अफसर की बेटी को किडनैप कर छेड़छाड़ तथा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। य़ह घटना राजधानी लखनऊ की है। कार सवार दो गुंडे उसका क्रेडिट कार्ड और 500 रुपए कैश लूट ले गए। यह घटना 8 नवंबर को हुई थी, मगर मामला बुधवार को तब सामने आया, जब एफआईआर दर्ज की गई।

Army officer's daughter molested and looted in Lucknow

केस के मुताबिक 22 वर्षीय युवती एसजीपीजीआई क्षेत्र में एक दुकान से सामान खरीदने के लिए घर से निकली, मगर घंटों तक घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल बंद होने के कारण उसके परिजन परेशान हो गए। पीड़िता की मां उसे ढूंढने के लिए स्टोर पर गई।

दुकान के लोगों ने लड़की के वहां आने की बात तो कही, मगर और कोई जानकारी नहीं दे पाए। तत्पश्चात वह मामले की कंप्लेन दर्ज कराने के लिए तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंची, तो किसी ने कॉल किया और बताया कि उनकी बेटी महिला गोमती नगर में फन रिपब्लिक पुलिस चौकी में मौजूद है।

पीड़िता की मां ने बताया कि मैं आनन-फानन फन रिपब्लिक पुलिस चौकी पहुंची, जहां मैंने अपनी बेटी को व्याकुल और बेहोशी की स्थिति में पाया। वह घबराई हुई थी, उसके जूते गायब और उसके बाल बिखरे हुए थे।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

होश आने पर पीड़िता ने बताया कि एक युवक सुबह से ही उसका पीछा कर रहा था और जब वह तेलीबाग की ओर जा रही थी तो उसने उसे आकाश एन्क्लेव के पास देखा।

युवती ने बताया कि उसे शॉप में जब सामान नहीं मिला तो मैं एक ऑटो में सवार होकर तेलीबाग के लिए निकल गई। तेलीबाग पहुंचने के बाद मैं एक दुकान की तरफ जा रही थी कि एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी मेरे पास रुकी। कार में वही शख्स दिखा। वह मुझे बालों से पकड़कर घसीटते हुए कार में ले गया। कार कोई दूसरा शख्स चला रहा था। उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की, मेरे कपड़े फाड़े, मुझे पीटा और गालियां दीं। वे कार को एक जगह से दूसरी जगह घुमाते रहे और फिर मुझे एक सन्नाटी जगह पर ले जाकर उतार दिया। मेरा क्रेडिट कार्ड और कैश लूट कर दोनों भाग गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।