TWITTER के मालिक बनने के बाद से अपने बयान व फैसलों से निरंतर सुर्खियों में बने रहने वाले एलन मस्क ने बीते कल को घोषणा की है TWITTER को जल्द नया नेतृत्व करने वाला मिलने जा रहा है। इसके साथ ही मस्क ने कहा है कि वो TWITTER पर अब कम समय देंगे।
एलन ने कहा कि वह सोशल मीडिया कंपनी चलाने के लिए एक नए लीडर की तलाश कर रहे हैं और इस हफ्ते तक कंपनी के पुनर्गठन के पूरा होने की उम्मीद है। एलन मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने हाल ही में पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई कर्मचारियों को TWITTER से निकाल दिया था।
मस्क ने कहा था कि अधिग्रहण के बाद कंपनी का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के पुनर्गठन के बाद वह TWITTER पर समय देना कम कर देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले TWITTER के नए बॉस एलन मस्क ने कहा था कि TWITTER पर ब्लू सब्सक्रिप्शन को 29 नवंबर तक पुन: लॉन्च कर दिया जाएगा। एलन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की सूचना दी थी। मस्क ने एक ट्वीट कर कहा कि ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी। एक दिन पहले ही TWITTER के मालिक एलन मस्क ने इंडिया सहित कई मुल्कों में TWITTER की धीमी स्पीड को लेकर माफी मांगी थी।