img

उत्तराखंड से शिक्षकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सीएम धामी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

img

देवभूमि में प्राईवेट पाठशालाओं (अशासकीय स्कूलों) में शिक्षक-कार्मिकों की भर्ती पर लगी रोक को सरकार ने वापस ले लिया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आदेवन शुरू करने के सुझाव को मंजूरी दे दी। राज्य के अशासकीय स्कूलों में टीचर तथा कर्मचारियों के लगभग एक हजार पद रिक्त हैं।

CM Pushkar Singh Dhami - News Uttarakhand Today

नई व्यवस्था में सरकार ने पूर्व में कैंसिल भर्ती को तो बहाल किया ही है। साथ ही नई भर्ती को भी अनुमति दे दी है। एक दो दिन के अंदर इसके विधिवत आदेश जारी होने की संभावना है। इस साल कोविड-19 की सेकेंड वेव आने पर सरकार ने सभी भर्तियों पर रेाक लगा दी थी। अप्रैल में अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रोसेस को कैंसिल कर दिया था।

आपको बता दें कि सभी आवेदनों में सभी शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अफसरों को इस बाबत भी निर्देश दे दिए गए हैं कि नियुक्तियों में सटीक पारदर्शिता रहे। किसी स्तर पर यदि अनियमितता या योग्य अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी की बात सामने आएगी तो एक्शन लिया जाएगी।

Related News