img

भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने की मुख्यमंत्री की तारीफ, बताया UP के लिए क्यों जरूरी हैं सीएम योगी

img

कानपुर. कानपुर के रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ ने व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (UP BJP Incharge Radha Mohan Singh) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन के दौरान व्यापारियों की समस्याएं सुनी और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की।

यूपी के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह (UP BJP Incharge Radha Mohan Singh) ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कोरोना से ग्रसित होने के बाद भी सीएम योगी बैठक लेते रहे, वही पिता की मृत्यु हो जाने के बाद भी राजधर्म निभाया। उन्होंने कहा कि पहले सरकार से जो पैसा चलता था वह राजीव गांधी फाउंडेशन में चला जाता था। अब सरकार का पैसा जनता को मिलता है। कोरोना काल में देश और प्रदेश के राजकुमार आइसोलेशन में चले गए थे।

बीजेपी प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और व्यापार की गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। राधा मोहन सिंह ने कहा कि खेती हो या व्यापार दोनों के लिए बिजली जरूरी है। योगी सरकार में दिन रात बिजली आती है कभी-कभी ही बिजली जाती है। योगी और मोदी ने देश को अंधेरे से मुक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनसंघ से बीजेपी बनने में व्यापारियों की बड़ी भूमिका रही है। जो काम पहले असंभव समझे जाते थे उन्हें मोदी सरकार ने सच करके दिखाया है। उत्तर प्रदेश को और मजबूत बनाना है तो योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं।

Related News