Breaking news: विश्व दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 13 ने किया आवेदन

img

कानपुर।। केन्द्र सरकार विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों एवं सेवायोजन को सम्मानित करेगा। इस योजना में का लाभ लेने के लिए अब तक कानपुर में कुल 13 आवेदन आए हैं। यह जानकारी शनिवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों, सेवाजनकों को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली सम्मान्नित करेगा।

जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यारत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणाश्रोत, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नव प्रर्वतन उत्पाद या विकास, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातारण के सृजन में उत्कृष्ठ कार्य के लिये, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिये, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चौनेलाइजिंग एजेंसी, सृजनशील वयस्कदिव्यांग व्यक्तियों, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चें, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगखिलाड़ी क्षेत्रों में राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने के लिए आनलाइन आवेदन मांगा है।

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 13 ने किया आवेदन, 30 जून के बाद नहीं होगा विचार

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए अब तक कुल 13 आवेदन प्राप्त हुआ है। हालांकि 30 जून के बाद आवेदन करने वालों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप भारत सरकार की वेबसाईट disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त किये जा सकते है।

डीडीआरसी संचालन के लिए तीन प्रतियों में करें आवेदन

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निदेशालय ने कानपुर मे भारत सरकार ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डी.डी.आर.सी.) की स्थापना एवं संचालन करने के लिए निर्गत नवीन गाइडलाइन के मुताबिक समस्त वांछित अभिलेखों सहित सुसंगत प्रस्ताव 03 प्रतियों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने अपील किया इच्छुक स्वैच्छिक संगठनों एवं संस्थाओं से अपेक्षा की है कि जनपद मे भारत सरकार द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालन के नवीन गाइडलाइन के अनुसार समस्त वांछित अभिलेखों सहित सुसंगत प्रस्ताव तीन प्रतियों में कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट गोल चौराहा) कानपुर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related News