
कोलकाता।। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रात को भी मतगणना के दौरान जमकर हिंसा हुई। मंगलवार सुबह से शुरू यह तांडव थमा नहीं। सबसे अधिक दक्षिण 24 परगना का भांगड़ क्षेत्र हिंसा की चपेट में रहा है। पुलिस के साथ आईएसएफ के कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर भारी बमबारी हुई। इसमें पुलिस के कई आला अधिकारी घायल हुए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इसके अलावा जवाबी कार्रवाई में आईएसएफ के भी कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है। दावा किया जा रहा है कि 20 से अधिक पुलिस की गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई है।
दरअसल मंगलवार को मतगणना के दौरान एक केंद्र के अंदर पुलिस के सामने ही आईएसएफ के उम्मीदवार और काउंटिंग एजेंट को बर्बर तरीके से पीटा गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने पूरी सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने के बजाय बल प्रयोग करना शुरू कर दिया। इसकी वजह से टकराव शुरू हुआ जो रात भर जारी रहा।रह-रह कर पुलिसकर्मियों और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच बमबारी हुई।
इस्लामपुर के मतगणना केंद्र के पास भी रात को हंगामा हुआ। चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान पर राज्य सरकार की ही पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है। घटना में हमीदुल समेत कई लोग घायल हो गए हैं। हमीदुल की बेटी अर्जुन बेगम उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद की सीट नंबर चार के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़ी हैं। आरोप है कि उस सीट पर काउंटिंग के दौरान पुलिस ने हमीदुल और उनके साथियों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद घायलों को इस्लामपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।