Breaking News: इस देश की संसद में आया ओडिशा रेल हादसा पर शोक प्रस्ताव

img

लंदन, 8 जून। भारत के ओडिशा में पिछले सप्ताह भीषण रेल दुर्घटना में जनहानि पर ब्रिटेन की हाउस ऑफ कॉमन्स में सभी दलों ने संवेदना व्यक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के नेता एवं लंदन के साउथॉल से सांसद वीरेंद्र शर्मा ने सोमवार को ईडीएम प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर लेबर पार्टी के सदस्य एवं उत्तरी इंग्लैंड के स्टॉकपोर्ट से सांसद नवेंदु मिश्रा समेत कई सांसदों ने हस्ताक्षर किए। मिश्रा भारत (व्यापार एवं निवेश) के लिए सर्वदलीय संसदीय समूह के अध्यक्ष भी हैं। 

ईडीएम ऐसे छोटे संसदीय प्रस्ताव होते हैं जिनकी मदद से सांसद किसी घटना या मुद्दे पर ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और अक्सर किसी विशेष मामले को लेकर व्यापक समर्थन दिखाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

इस सप्ताह पेश किए गए ईडीएम में कहा गया है, यह सदन ओडिशा में हुई रेलगाड़ियों की टक्कर से जुड़ी त्रासदी के मद्देनजर ओडिशा एवं भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। यह सदन रेलवे कर्मियों, आपातकालीन सेवाओं और लोगों का जीवन बचाने के लिए सबसे पहले आगे आने वालों और वहां उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वालों की सराहना करता है। 

सदन दुर्घटना में जान गंवाने वाले 280 से अधिक लोगों को याद करता है, करीब एक हजार घायलों के लिए प्रार्थना करता है और इस हादसे में अपने प्रियजन को खो देने वाले परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है।

Related News