
अलवर।। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी और पाकिस्तान निवासी नसरुल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अंजू के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि उसकी पत्नी अंजू को नसरुल्लाह ने पाकिस्तान बुलाकर शादी कर ली जबकि वह शादी शुदा और दो बच्चों की मां है। उसे फोन कर धमकियां दी जा रही हैं। वह और उसका परिवार काफी परेशान है। उनके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 494 और 506 में प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा आईटी एक्ट में 43/66 लगाई है। उन्होंने बताया कि मामला अंतरराष्ट्रीय होने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी।
भिवाड़ी से अचानक पाकिस्तान गई अंजू और नसरुल्लाह की लव स्टोरी में रोज नए राज सामने आ रहे हैं। रोज नई कहानियां पाकिस्तान से पेश की जा रही हैं। अपने प्रेमी के प्यार में अचानक पाकिस्तान पहुंची अंजू ने हर किसी को चौंका दिया था। उसके बाद अंजू ने वहां पहुंचने के बाद कहा था कि वो सिर्फ छह दिन के लिए पाकिस्तान गई है और जल्द लौट आएगी। इस बात को अभी दो दिन ही बीते थे कि पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह करके एक बार फिर अंजू ने सबको चौंका दिया। वह बुर्का पहन कर लोगों को हैरान कर रही है। वहां शादी के बाद गिफ्ट मिल रहे हैं और अब दुबई शिफ्ट होने की खबरे सामने आ रही है।