ब्रिटेन से चार दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को राजधानी दिल्ली लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह उत्साहित दिखाई दिए। अपने मुख्यमंत्री काल में पहली बार पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के दौरे पर गए थे। मुख्यमंत्री धामी 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में रहे। लंदन से आज सुबह राजधानी दिल्ली लौटे सीएम धामी ने यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन यात्रा का वीडियो भी शेयर किया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्रिटेन में 12,500 करोड़ रुपए के एमओयू हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से भी संयुक्त समझौता किया है। ताकि, विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या उत्तराखंड आ सकें।
मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रवासी उत्तराखंड निवासी विदेश में रहकर भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं। अपनी मेहनत से उत्तराखंड के प्रवासी भाइयों ने अपना खास मुकाम बनाया है। उन्होंने कहा कि जिस अपनत्व भाव से उनका स्वागत किया गया उससे वे भावविभोर हैं। विदेश में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहन, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंदन भ्रमण बहुत ही सफल रहा है। निवेशकों से उत्साहवर्धक बात हुई है। निवेश के महत्वपूर्ण एमओयू हुए हैं।
प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में राज्य का विकास हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ब्रिटेन दौरे का मुख्य उद्देश्य दो महीने बाद दिसंबर में उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर निवेशकों को आमंत्रित करना था। दिल्ली में सीएम धामी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो उनके चेहरे पर ब्रिटेन में हुए जोरदार स्वागत की झलक दिखाई दे रही थी। इसके साथ मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के प्रबंधन में रोड शो किया जिसमें प्रवासियों के साथ उत्तराखंड के हजारों लोग मौजूद थे।
लंदन और बर्मिंघम में उत्तराखंड मूल के हजारों लोग पहाड़ी टोपी पहनकर सीएम धामी से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन बुधवार 27 सितंबर को बर्मिंघम में हुए रोड शो में तीन हजार करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें आगर टेक्नालॉजी के साथ लिथियम बैटरी प्लांट में निवेश के लिए 2000 करोड़ और कन्वेंशन सेंटर व इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करने वाली कंपनी फिरा बार्सिलोना के साथ 1000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं। इसके साथ ही इज माई ट्रिप के साथ भी दो करार किए गए। मुख्यमंत्री के ब्रिटेन दौरे पर लंदन और बर्मिंघम में हुए रोड शो और बैठकों में कुल 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, आइटी, स्वास्थ्य व विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े 250 से अधिक प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
उन्होंने सभी को दिसंबर में आयोजित होने वाले निवेशक सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हुए विभिन्न निवेश करार में उत्तराखंड की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने करार पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बर्मिंघम में भारत के प्रमुख काउंसलर को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम और महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी मौजूद थे। शनिवार को सीएम धामी उत्तराखंड पहुंचेंगे. उनके उत्तराखंड पहुंचने पर भाजपा भव्य स्वागत करेगी।
आगामी दिसंबर महीने में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का होगा आयोजन--
बता दें आगामी दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए बिजनेस हाउसेस को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक डेलिगेशन 25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर गया था। इस मौके पर उत्राखंडी लोगों के द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के संबंध में लंदन में ये रोड शो आयोजित किया गया था।
लंदन यात्रा से लौटने के बाद सीएम धामी ने कहा उनकी लंदन यात्रा बहुत सफल रही, वहां निवेशकों से उत्साहवर्धक बात हुई है। निवेश पर महत्तवपूर्ण एमओयू साइन हुए हैं। सीएम ने बताया कि लंदन में इन्वेस्टर समिट के संबंध में आयोजित बैठक में निवेशकों से उत्तराखंड में आकर निवेश करने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग निवेशकों और उद्यमियों को देगी।मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि लंदन सर्विस सेक्टर का भी बड़ा केंद्र है।
इसलिए यहां टूरिज्म, आईटी, हेल्थकेयर के क्षेत्र के बड़े निवेशक कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड एक पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां की कृषि जलवायु भी अन्य राज्यों से अलग है। आज के दौर में यूरोप से लेकर सभी देशों के ऑर्गेनेक उत्पादों की विशेष मांग है।
उन्होंने कहा कि समिट के जरिए उत्तराखण्ड के उत्पादों को विदेशों में और प्रभावी रुप से पंहुचाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दुनियाभर से निवेशक उत्तराखण्ड का रुख करें, ताकि यहां की औद्योगिक गतिविधियों को और रफ्तार मिल सके। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन से करीब 12 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का उपहार उत्तराखंड के लिए लेकर आ रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के नाते उनका सौभाग्य है कि उनके कार्यकाल में राज्य के विकास में सीएम रात दिन समर्पित हैं। ऐसे में सीएम धामी के देवभूमि पर आगमन पर वो स्वागत के लिए जाएंगे। इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
जहां एक ओर 12 हजार करोड़ रुपए के एमओयू को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सवाल खड़े करती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि यदि उत्तराखंड की धरती पर निवेश आता है तो यह खुशी की बात है।
साल 2018 में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ था। उस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तब सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू साइन होने का दावा किया था, लेकिन निवेश उत्तराखंड में कहीं नजर नहीं आया।