img

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल व्हाट्स एप चैनल (CM official Whatsapp Channel) की शुरूआत हो गयी है। इस चैनल के माध्यम से राज्य और जनहित से जुडे़ कार्यक्रमों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी लोगों का स्नेह और अभूतपूर्व समर्थन उन्हें लगातार प्राप्त हो रहा है। अब सभी उनसे व्हाट्स एप चैनल के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्स एप पर दिये लिंक को फॉलो करने की भी उन्होंने सभी से अपेक्षा की है।