दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे धैर्य के साथ हर विधायक काे निजी रूप से सुना। सभी से अलग अलग उनकी समस्याएं सुनीं।
गोरखपुर।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पार्टी की छवि खराब हुई है, जो पार्टी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी समझदारी का परिचय देते हुए एकजुट रहे।
नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे धैर्य के साथ हर विधायक काे निजी रूप से सुना। सभी से अलग अलग उनकी समस्याएं सुनीं। गोरखपुर में बाढ़ नहीं है तो मुझसे जलजमाव के बारे में पूछा। बिजली, नालों की समस्याएं सुनीं।
सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में गोरखपुर सांसद रवि किशन, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, शीतल पांडेय आदि शामिल रहे। कोरोना संक्रमण के चलते बांसगांव विधायक विमलेश पासवान बैठक में उपस्थित नहीं हुए।