सीएम योगी ने बताया, भारत की अर्थव्यवस्था कैसे बनेगी एक ट्रिलियन डॉलर

img

यूपी के मुखिया योगी ने कहा कि राज्य में देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने का सामर्थ्य है। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर करने का संकल्प लिया है तो हमें यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाना होगा। अच्छा निवेश, सुरक्षा, संयोजकता, ईज ऑफ डूइंग से इस पहलू में आगे बढ़ा जा रहा है।

Cm yogi

पार्क विक्टोरिया में आज आयोजित प्रबुद्ध जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि जिले मेरठ की अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक पहचान है। शहर के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया। स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान देश के इतिहास को बनाने वाली भूमि है। अपने कौशल के रूप में अपनी पहचान दिलाने वाली धरती है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत की पहली रैपिड रेल भी दिल्ली-मेरठ के मध्य बन रही है। अच्छी सरकारें आती हैं तो अपने साथ विकास भी लेकर लाती हैं। योगी ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक यूपी में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में हर शख्स को इन्सेंटिव लेने की जरुरत है। आवेदन करते ही 340 से अधिक एनओसी मिल जाएगी। ऑटोमोड पर काम होगा। इन्सेंटिव भी खाते में ही आता जाएगा।

Related News