2021 की Miss Universe हरनाज कौर संधू पर हुई बधाइयों की बरसात, प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

img

भारत की हरनाज कौर संधू ने Miss Universe 2021 का खिताब जीत लिया है। पुरे देश के लिए यह एक गौरव भरा पल रहा। हर किसी ने अपनी खुशी जाहिर की और जीत का जश्न मनाया। बॉलीवुड कई सितारों ने हरनाज संधू को 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने पर बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर हरनाज कौर संधू पर छा गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके हरनाज कौर संधू को बधाई दी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘और नई मिस यूनिवर्स हैं… मिस इंडिया। शुभकामनाएं हरनाज कौर संधू। 21 साल बाद तुम क्राउन भारत लेकर आ रही हो।’

लारा दत्ता ने दी शुभकामनाएं

पूर्व मिस यूनिवर्स रह चूकी लारा दत्ता ने 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू को दी शुभकामनाएं। लारा दत्ता ने ट्वीट कर लिखा, क्लब में तुम्हारा स्वागत है। हम पिछले 21 सालों से इसका इंतजार कर रहे थे। तुमने हमें बहुत-बहुत गौरवान्वित किया है। लाखों सपने एक साथ सच हो गए।’

मिस यूनिवर्स 2021 के विजेता का नाम सुनते ही रो पड़ीं हरनाज कौर संधू उर्वशी रौतेला ने बताया है कि बतौर Miss Universe जज हमने बेहतरीन फैसला लिया। मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाई।

Related News