img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गुरदासपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटर सवार दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दीनानगर थाने के गांव झंडेझक में हुआ। मृतक दम्पति की पहचान करतार चंद और उनकी पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है। वह रावल गांव का निवासी था। बताया जाता है कि वह लोहागढ़ से गुरदासपुर आ रहे थे। वह अपनी बेटी से मिलने के बाद एक रिश्तेदार से मिलने गए थे।

जब वह झंडेझाक गांव के पास पहुंचे तो एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतक करतार चंद एक सेवानिवृत्त सैनिक थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद स्कूटर करीब बीस फीट दूर जा गिरा और दंपती की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया।