नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 विदेशी नागरिकों समेत पायलट की मौत, काठमांडू से भरी थी उड़ान

img

काठमांडू।। नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार मेक्सिको के एक परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है। ‌पहले खबर आई थी कि हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के पास लापता हो गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे। इसमें मेक्सिको के 5 नागरिक सवार थे। लोगों ने बताया कि क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर में धमाका हुआ और आग लग गई। हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया हेलीकॉप्टर का सुबह कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया था।  नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी। 10 मिनट बाद यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। ‌ 

बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में नेपाल का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी। येति एयरलाइंस का यह विमान काठमांडू से यात्रियों को पोखरा लेकर जा रहा था, जिसमें क्रू मेंबर्स सहित 72 लोग सवार थे। विमान सेती नदी के खाई में गिर गया था। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास आग लग गई थी, जिसके चलते रेस्क्यू करने पहुंची टीम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

बता दें कि नेपाल में पर्यटकों तथा पर्वतारोहियों के लिए घूमने का मौसम मई में समाप्त हो जाता है। इस वक्त पर्यटकों को पर्वतीय इलाकों में ले जाने वाली बहुत कम उड़ानें होती है क्योंकि दृश्यता खराब होती है और मौसम की स्थिति भी अनिश्चित होती है। मनांग एअर 1997 में स्थापित काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर एयरलाइन है। वह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराती है।

Related News