img

Corona Update: संसद भवन में फूटा कोरोना बम, 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी कोविड पॉजिटिव

img

नई दिल्ली. भारत में कोरोना खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार बढ़ती देख केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हुआ है। संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को दिल्ली में 20,181 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही 11,869 ठीक हुए और 7 मौतें हुईं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1,526,979 मामले हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए तमिलमाडु में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा गया तो वहीं पीएम मोदी आज शाम को बड़ी बैठक बुलाई है।

भारत में भी कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 327 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5,90,611 हो गई है। इसके अलावा ओमिक्रोन के भी नए मामले बढ़कर 3,623 हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस वैरिएंट से संक्रमित अब तक 1,409 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img