नई दिल्ली. भारत में कोरोना के कहर के बीच बड़ी राहत भरी खबर आई है। भारत में लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना से 310 मरीजों की मौत हुई है और 1,57,421 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को मिले कोरोना के 2,38,018 नए मामले बीते सोमवार को सामने आए मामलों से करीब 20,071 कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना से 310 मरीजों की मौत हुई है और 1,57,421 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब करीब 1736628 सक्रिय मामले हैं और दैनिक सकारात्मकता दर भी घटकर 14.43 फीसद पर आ गई है।
ओमिक्रोन के मामलों में आई तेजी
ओमिक्रोन वैरिएंट के 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 8,891 मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन के मामलों में कल के मुकाबले आज 8.31 फीसद की तेजी देखी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। भारत में डेढ़ सौ करोड़ वैक्सीन की खुराक देने का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में 158.04 करोड़ कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में लगभग 80 लाख वैक्सीन खुराक दी गई हैं।