
नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना (Coronavirus disease) की तीसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 314 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1,38,331 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,50,377 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 314 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1,38,331 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,50,377 हो गई है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,066 हो गई है। हालांकि कोरोना (Coronavirus disease) की पोजिटीविटी दर में कमी देखने को मिली है, पोजिटीविटी दर अब 16.66 से घटकर 16.28 फीसद पर आ गई है।
कोरोना (Coronavirus disease) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से काम कर रहा है। देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 156.76 करोड़ के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में केवल 16.65 लाख टेस्ट किए गए। गौरतलब है भारत में कोरोना महामारी शुरू होने से अब तक 70.24 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
ओमिक्रोन (Coronavirus disease) के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में इसके कुल 7,743 मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार के मुकाबले इसमें 28.17 फीसद का उछाल देखने को मिला है।
Corona in UP: कोरोना की रोकथाम के लिए फील्ड में उतरे CM Yogi, KGMU में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण