नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि हमारे यंग इंडिया को कोरोना का सुरक्षा कवच देने हेतु मैं मोदी जी का धन्यवाद करता हूं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वैक्सीनेशन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण के अंर्तगत आज से देशभर में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है। हमारे यंग इंडिया को कोरोना का सुरक्षा कवच देने हेतु मैं मोदी जी का धन्यवाद करता हूं।
वैक्सीन अभियान को लेकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण में 2.03 लाख किशोर व किशोरियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रोजाना2100 किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जानी है। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय किया गया।
पीएम मोदी ने किया था एलान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात देश को संबोधित करते हुए बच्चों के टीकाकरण का एलान किया था। मोदी ने कहा था कि देशभर में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।