img

Covid Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का आज एक साल पूरा, भाजपा ने दी बधाई, लोगों से की ये अपील

img

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का आज एक साल पूरा हो गया है। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा होने पर भाजपा ने देशवासियों को बधाई दी है। इसके साथ ही भाजपा ने लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। बता दें, देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण देने की शुरुआत हुई थी। और तब से अबतक 156 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है। वहीं टीकाकारण के एक साल पूरा होने पर आज एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरा होने पर भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कहा, ‘कोरोना के खिलाफ भारत में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को बधाई। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आप भी अपना योगदान दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी।

24 घंटे में आए कोरोना के 2.7 लाख नए केस

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 314 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1,38,331 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गये हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15,50,377 हो गई है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,066 हो गई है।

हालांकि कोरोना की पोजिटीविटी दर में कमी देखने को मिली है, पोजिटीविटी दर अब 16.66 से घटकर 16.28 फीसद पर आ गई है। ओमिक्रोन के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में इसके कुल 7,743 मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार के मुकाबले इसमें 28.17 फीसद का उछाल देखने को मिला है।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img