सांप देखते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है और वह उससे दूर ही रहने की कोशिश करता है। कोई सर्पमित्र यानी स्नेक फ्रेंड हो तो अलग बात है लेकिन आमतौर पर लोग सापों से खौफ ही खाते हैं। पर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जो बेहद हैरान करने वाला है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटी और क्यूट सी बच्ची एक मोटे अजगर की पीठ पर बैठकर खेल रही है। ख़ास बात ये है कि अजगर भी उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रहा। वीडियो को देखकर आप पहले तो डर जाएंगे लेकिन फिर आपको लगेगा कि कई जगहों पर सांप भी इंसानों के दोस्त जैसे होते हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई घरों के बीच स्थित एक खुले स्थान पर एक विशाल अजगर लेटा है और एक छोटी सी बच्ची उसकी पीठ पर बैठकर खेल रही है। ऐसा देखना वाकई चौंका देने वाला है क्योंकि इतने बड़े सांप से बच्ची को जरा भी डर नहीं लग रहा।
वहीं एक महिला भी बच्ची को सांप के ऊपर बैठकर खेलते हुए भी देख रही है उसे जरा भी डर नहीं लग रहा। इस खतरनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर rasal_viper नाम के एक पेज से शेयर किया गया है जिसे काफी संख्या में लोग देख चुके हैं।