img

क्राइम न्यूज़: नाबालिग का अपहरण कर किया रेप, गांव के ही युवक ने वारदात को दिया अंजाम

img

हरियाणा।। नाबालिग का रात के समय अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर बच्ची का जिला नागरिक अस्पताल में मैडिकल चैकअप कराने के बाद विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।

मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर पर सोई हुई थी। रात करीब ढाई बजे जब वह बाथरूम के लिए घर के बाहर बैठी थी तो गांव का ही राजा (20) उसे उठाकर ले गया। राजा ने रातभर उसकी बेटी को अपने पास ही रखा और उससे गलत काम किया। 

अगले दिन सुबह उसकी बेटी राजा की चंगुल से बचकर भाग निकली और घर आकर पूरी घटना की जानकारी दी। महिला थाना की जांच अधिकारी रजमा देवी ने शनिवार को बताया कि मेडिकल में पीड़िता से रेप की पुष्टि हुई है। राजा के खिलाफ अपहरण कर रेप करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related News