सुबह कमरे का दरवाजा तोड़ने पर बुजुर्ग का मिला शव, परिजनों ने बताया- आर्थिक तंगी से थे परेशान.

img

 

मृतक की पहचान केदार भुइयां के रूप में की गई। - Dainik Bhaskar

मृतक की पहचान केदार भुइयां के रूप में की गई।

गोमियां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग पुराना माइनर्स के एक क्वार्टर में सीसीएल कर्मी की सोमवार की सुबह फंदे से लटकी लाश मिली। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ बुजुर्ग का शव बरामद किया। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग आर्थिक तंगी से परेशान थे। बैंक लोन की ईएमआई हर माह 12 हजार रुपए कटती थी, जिसकी वजह से उन्हें घर चलाने में परेशानी हो रही थी।

मृतक की पहचान केदार भुइयां (55) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात वो खाना खाकर अपने कमरे में सो गए। सुबह जब कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके पुत्र व अन्य लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो पाया की केदार का शव पंखे से बने फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

 

खबरें और भी हैं…
Related News