छेड़छाड़ के विरोध पर बुजुर्ग की हत्या, खेत में इस हाल में मिला शव
बहराइच में छेड़छाड़ का विरोध करना एक बुजुर्ग किसान को महंगा पड़ गया।
बहराइच॥ जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना एक बुजुर्ग किसान को महंगा पड़ गया। विरोध करने की कीमत जान गंवा कर चुकानी पड़ी। खेत की रखवाली करने गए किसान की दबंगों ने हत्या कर दी। खेत में बुजुर्ग किसान का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था मेेंं मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक परिवार की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
हरदी थाना क्षेत्र के नथुआपुर गांव निवासी 83 वर्षीय ननकऊ पुत्र गुलाम की रविवार रात बांके से काटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मृतक के बेटे की साली आई हुई थी। इस समय वह घर पर ही रह रही है। जब वह घर से बाहर निकलती थी तो गांव के कुछ लोग पीछा करते और छेड़छाड़ करते थे। युवती ने यह बात घर में बताई तो मृतक इसकी शिकायत करने दबंगों के घर पहुंच गया। बताया जाता है कि वहां पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और दबंगों ने देख लेने व जान से मारने की धमकी दिए थे। रविवार की रात जब किसान घर से खेत की रखवाली करने के लिए गया तो उसकी हत्या कर दी गई।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग के गले में बांके व धारदार हथियार से हमला के निशान पाए गए है। एक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।