img

ओमिक्रोन को लेकर एक्‍सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा, नए साल में नई मुसीबत बन सकता है नए वैरिएंट

img

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिला यह नया स्ट्रेन दुनियाभर के दूसरे देशों में तेजी से फैल रहा है। दुनियाभार में वैज्ञानिकों और WHO की टीम रिसर्च में जुटी हुई हैं. सबसे चिंता की बात यह की देश में रविवार को ओमिक्रॉन के एक साथ 18 केस मिले हैं। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 केस हो गए हैं।

देश और दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर खतरा बढ़ता ही रहा है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि 2022 में कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन नई मुसीबत बन सकता है। बता दें कि देश में पहले से ही ओमिक्रोन वैरिएंट के करीब 17-20 मामले सामने आ चुके हैं। बता दे मोदी सरकार नए वैरिएंट को लेकर काफी गंभीर है

डाक्‍टर नरेश त्रेहन ने लोगों को यह सलाह दी है कि वो अपनी वैक्‍सीन जल्‍द से जल्‍द लगवाएं। उनका कहना है कि वैक्‍सीन लगने वाले लोगों के इस वैरिएंट की चपेट में आने के बाद भी उसको गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा है की भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।आपको बता दे जिस वैरिएंट की बात की जा रही है वो दक्षिण अफ्रीका से पहली बार सामने आया था। हालांकि उन्‍होंने अपने सैंपल को जांच के लिए भेजा था जिसमें इसका खुलासा हुआ। हालांकि इस खुलासे के बाद विभिन्‍न देशों ने अफ्रीकी देशों पर ही ट्रैवल बैन कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी का कहना है की ओमिक्रोन के मरीजों में सबसे ज्यादा थकान, शरीर में दर्द और सिरदर्द देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों में कमजोरी की भी शिकायत सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी मरीज ने सूंघने की क्षमता खत्म होने या फिर स्वाद नहीं मिलने या फिर नाक जाम होने और तेज बुखार का जिक्र नहीं किया है.

Related News