पड़ोसी देश पाकिस्तान में सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पीटीआई के समस्त सदस्यों से असेंबली से इस्तीफा देने को कहा है।
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान बीते कल को रावलपिंडी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया। उनके साथ चिकित्सकों की एक टीम भी मौजूद रही। उन्होंने खूब पीएम शहबाज शरीफ और सरकार पर तंज कसा। उन्होंने खुद पर हुए हमले को लेकर फिर तीन लोगों जिम्मेदार बताया और कहा कि वो लोग फिर से मुझे पर हमला करने के इंतेजार में हैं।
पूर्व पीएम इमरान ने आगे कहा कि मैं मौत से डरता नहीं, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है। खान ने कहा कि वह अब इस निजाम (सिस्टम) का हिस्सा नहीं रहेंगे। हमारी पार्टी पीटीआई के सारे लोग असेंबली से इस्तीफा देगी। इसके लिए हम अपने सभी मुख्यमंत्रियों और संसदीय दल संग बैठक करेंगे। इमरान खान की पीटीआई पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, पीओके व गिलगित-बाल्टिस्तान में सत्ता पर विराजमान है।