देहरादून। भंडारी बाग स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आज यम द्वितीया के पावन पर्व पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर के मुख्य संचालक विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
शहरवासियों के आस्था के केंद्र, विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष महत्व है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान को नमन किया। पूजा के बाद आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
विजय शंकर शर्मा ने बताया कि आज के आयोजन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को यम द्वितीया की शुभकामनाएं दी।