हैप्पी बर्थडे श्रुति हासन : पेरेंट्स की शादी से पहले हो गया था जन्म, पिता की गर्लफ्रेंड से…
फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर श्रुति ने फैंस के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर के साथ ही एक खास पोस्ट भी साझा किया हैं।

अभिनेत्री सारिका ठाकुर की बेटी हैं श्रुति
फिल्म ‘हे राम’ है पहली फिल्म
जानते हैं श्रुति के बारे में कुछ फैक्ट्स
पेरेंट्स की शादी से पहले हुआ था जन्म
श्रुति कमल हासन और सारिका जैसे दिग्गज एक्टर्स की बेटी हैं। उनका जन्म उनके माता-पिता की शादी से पहले ही हो गया था। दरअसल, शादी से पहले कमल हासन और सारिका लिव इन में रहते थे। इसी दौरान सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और 1986 में श्रुति को जन्म देने के दो साल बाद उन्होंने 1988 में कमल हासन से शादी कर ली। कमल हासन और सारिका की शादी नहीं टिकी और 2004 में दोनों का तलाक हो गया।श्रुति की छोटी बहन अक्षरा भी एक्ट्रेस हैं।
स्कूल में रखा था फेक नाम
खबरों के मुताबिक, श्रुति जब स्कूल में थीं तो उन्होंने अपना असली नाम छुपाकर एक फेक नाम से स्कूल में पढ़ाई की थी ताकि किसी को ये ना मालूम चले कि वो कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। उन्होंने अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखा था ताकि किसी को ना पता चले कि वो फिल्मी फैमिली से हैं।
श्रुति की प्रारंभिक स्कूलिंग लेडी अंदल स्कूल, चेन्नई से हुई है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलाजी में डिग्री हासिल की। संगीत में रूचि के चलते श्रुति ने अमेरिका के कैलिफोर्निया का रुख किया और वहां के म्यूजिशियंस इंस्टिट्यूट से म्यूजिक की पढ़ाई की और फिर चेन्नई लौट आईं।
मां से बंद हो गई थी बातचीत
मां सारिका ने कमल हासन से तलाक के बाद श्रुति की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब इन दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया था। दरअसल, श्रुति की मां से बहुत अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी लेकिन बात तब बिगड़ गई जब श्रुति की पिता कमल हासन की गर्लफ्रेंड से बॉन्डिंग हो गई। दोनों साथ में टाइम स्पेंड करने लगीं जो कि सारिका को रास नहीं और वह श्रुति से नाराज हो गईं और दोनों के बीच कुछ सालों के लिए बातचीत बंद हो गई। हालांकि, अब इनके रिश्ते सामान्य हो चुके हैं।