हरिद्वार। हरिद्वार के समीपवर्ती नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.) क्षेत्र से अपने परिजन के अंतिम संस्कार में आया एक व्यक्ति गंगा में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में बहे व्यक्ति की खोजबीन की , लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
गुरुवार को उ.प्र. के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी सत्येंद्र अपने चाचा महेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार करने के लिए नागल सोती गंगा घाट पर आए थे। अंतिम संस्कार के बाद सत्येंद्र रणजीतपुर जसपुर गांव के सामने गंगा में स्नान करने लगा। बताया जा रहा है कि स्नान करते समय सत्येंद्र गंगा के तेज बहाव में बह गया।
सूचना पर उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा में काफी खोजबीन की, लेकिन गंगा में बहे सत्येंद्र का कहीं कोई पता नहीं लगा। उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम के हेड कपिल कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र बलबीर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर का रहने वाला है। जो अपने चाचा महेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट पर आया था। गंगा में नहाते समय गंगा की तेज बहाव में बह गया है, जिसकी खोजबीन की जा रही है।