
हरिद्वार। नववर्ष और नवरात्र के पहले दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन एसएसपी अजय सिंह ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर विष्णु घाट के सुंदरीकरण का कार्य विधिवत शुभारंभ किया।
नवरात्र के पहले दिन हवन के पश्चात शुरु किए गए सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान सीओ सिटी जूही मनराल सहित स्थानीय थाने के अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। विदित हो कि पुलिस कप्तान अजय सिंह की प्रेरणा से कुछ समय पूर्व हरिद्वार पुलिस ने विष्णुघाट को रखरखाव एवं सुंदरीकरण के लिए गोद लिया था। कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि सौंदर्यकरण के दौरान स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।