उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शन 2022 में कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा? किस के चेहरे पर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी? इसका इशारा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कर दिया है।
हरीश रावत बीते कल को केदारनाथ गए थे। यहां उन्होंने बाबा केदार से खुद को सीएम बनने के लिए आशीर्वाद मांगा। यानी हरीश रावत ने खुद को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है।
हरीश रावत बीते बहुत वक्त से पार्टी हाईकमान से मांग कर रहे थे कि उत्तराखंड में पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करे। ताकि कांग्रेस उसी चेहर पर चुनाव लड़ सके और आगे की रणनीति बना सके। वहीं कुछ दिनों पहले लक्सर में हुई एक रैली के दौरान हरीश रावत ने कहा था कि उत्तराखंड में भी वे किसी दलित चेहरे को सीएम बनाना चाहते है। हालांकि बुधवार को उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।
हरीश रावत ने लिखा कि पत्रकार बंधु उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने केदारनाथ जी से क्या मांगा। उनकी उत्सुकता के लिए बता दूं कि हरीश रावत ने बाबा केदार से 2022 में विजय का आशीर्वाद मांगा है।