img

Harivansh Rai Birth Anniversary: हरिवंश राय बच्चन की 114वीं जयंती आज, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

img

मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) के पिता साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की आज (27 नवंबर) की 114वीं जयंती है। इस मौके पर हर कवि प्रेमी हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) को याद कर रहा है।

भारतीय साहित्य के प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) का जन्म 27 नवबंर 1907 को इलाहाबाद के प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव बापूपट्टी में हुआ था। हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) का 1926 में 19 साल की उम्र में इनका श्यामा बच्चन से प्रेम विवाह हुआ था, जो उस समय 14 वर्ष की थी।1936 में उनका लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद 1942 में बच्चन ने तेजी सूरी से दूसरी शादी की। जिनसे उनके दो बेटे अमिताभ और अजिताभ हैं।

हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) को हिंदी साहित्य में इनके विशेष योगदान के लिए1976 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। हरिवंशराय को सरस्वती सम्मान, नेहरु अवार्ड, लोटस अवार्ड से भी नवाजा गया था। हरिवंशराय जी का 18 जनवरी 2003 में अंतिम सांस ली थी। अपने 95 वर्ष की लंबी उम्र में बच्चन ने अपनी अमूल्य रचनाओं का जो उपहार दिया हैं वो सराहनीय हैं।

Related News