देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून और मसूरी वन प्रभाग के जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे जानवरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बताया जा रहा है कि गुलदारों के बाद अब हाथियों के झुंड के आबादी में पहुंचने से लोगों में दहशत फैली हुई है। रायपुर इलाके में स्पोर्ट्स स्टेडियम इलाके में हाथियों के झुंड दिखाई पड़े हैं। हालांकि गनीमत रही कि हाथियों का ये झुण्ड सड़क पर नहीं पहुंचा वरना मुश्किल हो सकती थी।
उधर, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें हाथियों के झुंड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं कहा जा रहा है कि यहां राजेश्वरीपुरम इलाके में रविवार की शाम गुलदार की दस्तक होने से हड़कंप मच गया। लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसकी खोजबीन करने लग गए। ग्रामीणों से आबादी इलाके में गुलदार के होने की खबर मिलते ही वन विभाग के क्षेत्राधिकारी भी टीम लेकर इलाके में पहुंच गए। वनकर्मियों ने भी फी देर तक गुलदार की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बता दें कि पिछले कई दिनों से शमशेरगढ़, बालावाला, नकरौंदा, नथुआवाला, मियांवाला आदि इलाके में गुलदार की दस्तक देखि जा रही है। कई ग्रामीणों ने गलियों में घूम रहे गुलदारों को मोबाइल में भी कैद किया है। वहीं वन विभाग के अफसरों के निर्देश पर गुलदारों को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजड़े भी लगाए जा रहे। वहीं विगत दिवस एक मादा गुलदार को पकड़ा भी जा चुका है।
बछड़े को बनाया निवाला बताया जा रहा है कि बालावाला इलाके में गुप्ता भूसा स्टोर के पास एक बछड़ा मरा पाया गया था। लोगों ने आशंका जताई कि गुलदार ने इसे अपना शिकार बनाया होगा। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
Uttarakhand: इस मंदिर में आंख पर पट्टी बांध कर पूजा करते हैं पुजारी, आम लोग नहीं देख सकते भीतर
Ankita Murder Case: आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस
Uniform Civil Law लागू करने के लिए धामी ने बनाया ये प्लान, जानें अभी कितना समय और लगेगा
Haridwar: संदिग्ध आतंकी अलीनूर की पत्नी को भी पुलिस ने लिया हिरासत में, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे