चोट या घाव के निशानों से पाना चाहते हैं निजात, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
आज हम आपको चोट (Injury) के निशान हटाने के लिए कुछ घरेलू निस्खे के बारे में बताएंगे।
बचपन में हर किसी को खेलने कूदने में चोट (Injury) लगती हैं और अपने आप ये चोट ठीक भी हो जाता है। कई बार चोट इतनी ज्यादा भयावह लगती हैं कि उसके निशान लंबे वक़्त तक रह जाते है। आज हम आपको चोट (Injury) के निशान हटाने के लिए कुछ घरेलू निस्खे के बारे में बताएंगे।
शहद किसी भी तरह की रिकवरी करने में बहुत लाभदायक है। शहद चोट (Injury) अथवा फिर घाव के निशान को गायब करने में कारगर है। दो चम्मच शहद लें तथा उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। अब निशान वाले स्थान पर इस मिश्रण को तकरीबन तीन मिनट तक रहने दें।
इसके पश्चात् घाव वाले निशान पर तौलिया को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें तथा उसे निशान वाली जगह पर रख ले। जब तौलिया की गर्माहट खत्म हो जाए तो निशान को साफ करें। ऐसा प्रतिदिन करने से आहिस्ता-आहिस्ता निशान हल्का होने लगेगा।
चोट के निशान को दूर करने के लिए आंवला लें और उसमें जैतून का ऑयल मिला लें। इस मिश्रण को चोट के निशान पर लगा कर मसाज करें। इसे रोजाना लगाने से आपको पुराने निशान से छुटकारा मिलेगा।