उत्तराखंड में 6 IAS के बदले पदभार, सचिव अमित नेगी को मिली ये अहम जिम्मेदारी

img

उत्तराखंड॥ सरकार ने 6 IAS अफसरों के कार्यभार में परिवर्तन किया है। तो वहीं सरकार ने सचिव अमित नेगी के कद को और बढ़ाते हुए उन्हें अब सचिव उद्योग की जिम्मेदारी सौंप दी है।

transfer

चो वहीं, डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय के सचिव सूचना की कमान सौंपी है। विद्यालयी शिक्षा का प्रभार सचिव राधिका झा से लेकर बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सौंपा गया है।

आपको बता दें कि बीते कल को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकि द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक सचिव अमित नेगी से चिकित्सा शिक्षा का दायित्व वापस लेकर औद्योगिक विकास और सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग सौंपा गया है। सचिव राधिका झा से विद्यालयी शिक्षा तथा औद्योगिक विकास वापस लिया गया है। उनके पास अब निवेशक आयुक्त का कार्यभार दिया है।

तो वहीं सरकार ने सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से तकनीकी शिक्षा वापस लेते हुए सचिव विद्यालयी शिक्षा का प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को टेक्निकल ऐजुकेशन की भी जिम्मेदारी दी गई है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर सचिव सूचना का कार्यभार वापस लिया गया है।

 

Related News